29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनावः दूसरे चरण में 78.6 फीसदी रहा मतदान, घाटी में सिर्फ 3.6 फीसदी

राज्य में दूसरे चरण के मतदान में कुल मिलाकर 31.3 फीसदी फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

less than 1 minute read
Google source verification
d

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनावः दूसरे चरण में 78.6 फीसदी रहा मतदान, घाटी में सिर्फ 3.6 फीसदी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हुए निकाय चुनाव में मतदान का आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला रहा है। जम्मू में तो आंकड़ा 78.6 फीसदी रहा लेकिन कश्मीर घाटी में हालात बेहद चिंताजनक है। आपको बता दें कि यहां 2.20 लाख योग्य मतदाताओं में से महज 3.4 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में दूसरे चरण के मतदान में कुल मिलाकर 31.3 फीसदी फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

दोनों चरणों का मिलाकर औसतन 47.2 फीसदी मतदान

उल्लेखनीय है कि पहले चरण में कश्मीर में सिर्फ 8.3 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जम्मू और लद्दाख में मतदान का प्रतिशत 65 के करीब रहा था। दोनों चरणों का मिलाकर राज्य में कुल 47.2 फीसदी मतदान हुआ। कश्मीर में कम मतदान के पीछे कई बड़े कारण जिम्मेदार हैं।

मतदान पर इन कारकों के असर की आशंका

- राज्य में लगातार व्याप्त अशांति, आतंकी घटनाओं के चलते लोगों में दहशत है।
- हाल ही में सुरक्षा बलों पर भी हमले हुए जिसके चलते आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
- राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पब्लिक डेमोक्रेटिक फ्रंट समेत कई स्थानीय पार्टियों ने भी चुनाव का बहिष्कार किया था।
- अलगाववादियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की थी। इसका भी असर माना जा रहा है।