
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद देश में अब तक सियासी घमासान जारी है। घाटी के कई नेता अब तक हिरासत में हैं और कईयों को नजरबंद किया गया है। वहीं, अब मेयर जुनैद मट्टू को नजरबंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मट्टू ने दिल्ली में अनुच्छेद 370 का विरोध किया था।
जानकारी के मुताबिक, मेयर जुनैद अजीम मट्टू दिल्ली से इलाज कराकर जैसे ही श्रीनगर स्थित अपने घर पहुंचे, उन्हें नजरबंद कर लिया गया। हालांकि, उनके साथ आगे क्या कार्रवाई होगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि मट्टू जम्मू-कश्मीर पिपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता भी हैं।
यह था मामला
दरअसल, मट्टू जब दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे थे उस दौरान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश घोषित होते ही राजनीतिक दलों के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। टेलीफोन, मोबाइल इंटरनेट, फोन बंद होने के बाद बाहरी राज्यों में पढ़ रहे बच्चों, परिजनों की कश्मीर में अपनों से बात नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा था केन्द्र सरकार ने घाटी में जो किया है वो सरासर गलत है। इतना ही नहीं उनकी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को चुनौती दी है। अब देखना यह है कि उन्हें कब तक नजरबंद रखा जाता है। गौरतलब है कि राज्य के कई दिग्गज नेता पांच अगस्त से हिरासत में है और कई नजरबंद किए गए हैं।
Published on:
04 Sept 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
