
पाक अपनी हरकत से बाज आने को तैयार नहीं।
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान से लगते नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर पाकिस्तान का ड्रोन दिखा। एलओसी से लगते क्षेत्र में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि को देखते ही गश्त पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। दूसरी तरफ पाकिस्तानी ड्रोन खतरे को भांप कर अपनी सीमा क्षेत्र में वापस चला गया। इस तरह पाकिस्तान के एक और नापाक हरकत को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया।
बीएसएफ के जवानों ने की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार रात में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। सीमा पर पाक की खुफिया गतिविधि को लेकर अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दीं। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए फायरिंग कीए लेकिन पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौटने में कामयाब रहा। ड्रोन की इस नापाक हरकत को देखते हुए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है।
Updated on:
29 Nov 2020 03:11 pm
Published on:
29 Nov 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
