
kashmir clash
श्रीनगर। आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को हिंसा में 7 लोगों की मौत के साथ उपद्रव में मरने वालों की संख्या 23 हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं, 200 से अधिक घायल हैं। हालात को काबू में लाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
अनंतनाग समेत 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है। इधर, तनाव के चलते अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन भी रुकी रही, बाद में देर रात बालटाल का रास्ता खोला गया। इस दौरान 25 हजार से अधिक श्रद्धालु कैंपों में फंसे हुए थे। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बनिहाल से आगे वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा था, जिससे हजारों यात्री रास्ते में फंस गए।
भीड़ ने पुलिस की गाड़ी झेलम में फेंकी
हिंसक भीड़ ने रविवार को पुलिस की गाड़ी को धकेलते हुए झेलम नदी में गिरा दिया। घटना में गाड़ी में बैठे एक जवान की मौत हो गई।
रेल सेवा स्थगित
घाटी में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर रेल सेवा स्थगित कर दी गई है, ताकि पत्थरबाजी की घटनाओं में सरकारी संपत्तियों को नुकसान न पहुंचे।
अब तक ढेर आतंकी
सुरक्षा बलों ने वर्ष 2015 से अब तक 180 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है, इसमें से 80 एनकाउंटर पिछले छह माह में हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अपना काम पूरा कर लें, अमरनाथ यात्रा को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
-जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री पीएमओ
Published on:
11 Jul 2016 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
