
आतंकी गनी ख्वाजा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन अल-बदर का डिवीजनल कमांडर गनी ख्वाजा को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बारामुला जिले के सोपोर के तुझार इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर सामने आई है। इसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके में घेराबंदी कर दी है।
खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा है लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते रहे। सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो चुका है। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकियों के मारे जाने की खबर पुष्टि की है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। अभी इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
Published on:
09 Mar 2021 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
