10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: शाह फैसल के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई, PSA के तहत मुकदमा दर्ज

जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ): शाह फैसल ( Shah Faesal ) की बढ़ी मुश्किलें PSA के तहत मुकदमा दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Shah Faesal

शाह फैसल के खिलाफ PSA के तहत मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में एक बार फिर सियासी माहौला गरमाया हुआ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ( NC ) के नेता उमर अब्दुल्ला ( Omer Abdullaha ) और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) के बाद अब शाह फैसल ( Shah Faesal ) के खिलाफ PSA के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अचानक शाह फैसल पर पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट लगाया है।

IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए शाह फैसल फिलहाल जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट ( JKPM ) के अध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद शाह फैसल को पिछले साल 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में लिया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें कस्टडी में लेकर एमएलए हॉस्टल में रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, अभी ये तय नहीं है कि शाह फैसल को उनके घर में शिफ्ट किया जाएगा या एमएलए हॉस्टल में ही रखा जाएगा। लेकिन, पीएसए लगने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया करारा जवाब

यहां आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद प्रशासन ने हाल ही में राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, अली मोहम्मद सागर, सरताज मदनी, हिलाल लोन और नईम अख्तर पर भी पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ये सभी हिरासत में हैं। हालांकि, इन सबको सशर्त रिहाई करने की बात उठी थी। लेकिन, इन्होंने इनकार कर दिया है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई होती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग