
ईद की खुशियों के बीच श्रीनगर में धरने पर बैठे सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षक
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षकों ने सातंवे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन की मांग को लेकर शनिवार को श्रीनगर में धरना दिया। शिक्षकों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किये जाने की मांग के साथ ही यह वेतन केंद्र के बजाय स्टेट बजट से उपलब्ध कराने की मांग भी की।
इस मुद्दे को लेकर को लेकर सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) से जुड़े शिक्षकों के जारी प्रदर्शन पहले से जारी है। बुधवार को भी उत्तर से लेकर दक्षिणी कश्मीर तक शिक्षकों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बुधवार को श्रीनगर के लालचौक में सचिवालय का घेराव करने के प्रयास को पुलिस ने तीन दर्जन शिक्षकों को हिरासत में ले लिया।
यह है मामला
गौरतलब है कि सांतवे वेतन आयोग की मांग को लेकर एसएसए शिक्षक लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर कर 43 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की थी। मगर शिक्षक मांग कर रहे हैं कि वेतन को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर राज्य सरकार के बजट से आवंटित किया जाए।
जम्मू और कश्मीर सरकार पर अपनी मांगों के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों सरकारी शिक्षकों ने शनिवार को प्रदर्शन मार्च निकाला। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया।
जम्मू और कश्मीर शिक्षक मंच के अध्यक्ष और कर्मचारी संयुक्त कार्रवाई कमिटी के अध्यक्ष अब्दुल कयूम वानी की अगुवाई में सैकड़ों शिक्षक यहां शेरे कश्मीर पार्क में जमा हुए और शिक्षा निदेशक के कार्यालय की ओर मार्च की कोशिश की।
Published on:
16 Jun 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
