20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर में उठी पबजी पर बैन की मांग, राज्यपाल सत्यपाल मलिक तक पहुंची शिकायत

सत्यपाल मलिक ने फिलाहल स्टूडेंट एसोसिएशन की इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jan 20, 2019

PUBG

PUBG

श्रीनगर। किसी भी लोकप्रिय होती चीज को लेकर विवाद होना आम बात है। इन दिनों गेम्स की दुनिया में पबजी का नाम हर कोई जानता है। पबजी गेम ना सिर्फ बच्चों में बल्कि युवाओं में भी काफी लोकप्रिय हो गया है। हर उम्र का व्यक्ति इन दिनों पबजी का दीवाना है। इस बीच गेम को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। जम्मू-कश्मीर में इस गेम को बैन करने की मांग उठी है।

10वीं और 12वीं का रिजल्ट हो सकता है खराब

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने इस गेम पर बैन लगाने की मांग की है। इस बाबत राज्यपाल सत्यपाल मलिक को चिट्ठी लिख अनुरोध किया गया है कि इस गेम पर बैन लगाया जाए। स्टूडेंट एसोसिएशन ने कहा है कि इस गेम की वजह आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट प्रभावित होगा, इसलिए इस गेम को तत्काल प्रभाव से बैन किया जाए।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक का नहीं आया है कोई जवाब

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की तरफ से किए गए इस अनुरोध को लेकर अभी तक राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है। स्टूडेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि इस गेम की लत छात्रों के लिए बेहद ही घातक है। इसकी वजह से बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि इस गेम की लत ड्रग्स से कम नहीं है, ये छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर देगा।

पबजी गेम की वजह से फिटनेस ट्रेनर हुआ था अस्पताल में भर्ती

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पबजी गेम सुर्खियों में आया है। इसी महीने एक फिटनेस ट्रेनर को इसी गेम की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना था कि इस गेम ने उस शख्स के मानसिक संतुलन पर असर डाला था।