18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

J&K: PDP नेता के घर आतंकी हमला, चार AK 47 लेकर फरार

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने पीडीपी नेता जावेद अहमद के घर हमला कर चार एके 47 राइफल्स लूट ली

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 19, 2016

terrorist attack in jammu kashmir uri

terrorist attack in jammu kashmir uri

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने पीडीपी नेता जावेद अहमद के घर हमला कर चार एके 47 राइफल्स लूट ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला रविवार देर रात किया गया।

बताया जाता है कि 6 से 8 आतंकी रात करीब 9.45 बजे पीडीपी सांसद जावेद अहमद के घर पर पहुंचे। इनमें से एक आतंकी सिक्युरिटी गार्ड्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। इस बीच बाकी आतंकियों ने गार्ड्स से चार एके 47 रायफल लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आतंकियों की पहचान के लिए कश्मीर में चेतावनी जारी की है।

घाटी में 24 घंटे में दूसरा हमला
यह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का 24 घंटे में लगातार दूसरा बड़ा हमला है। गौरतलब है कि रविवार सुबह उरी में सेना मुख्यालय पर भी चार आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में चारों आतंकी मारे गए तथा 20 जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर में अशांति के 26 सालों में पहली बार किसी आर्मी बेस पर इतना बड़ा हमला हुआ है। इससे पहले 1990 के दशक में इस तरह के हमला हुआ था।

सांसदों के घर पर हो रहे हैं हमले
आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से अब तक कश्मीर में कई पीडीपी सांसदों के घर आतंकी हमले हो चुके हैं। हाल ही में अलगाववादियों ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सत्ताधारी पीडीपी के नेता और राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे के घर और शॉपिंग कॉमप्लेक्स को आग के हवाले कर दिया था। कश्मीर में ही प्रोटेस्टर्स ने जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के घर पर दो पेट्रोल बम फेंके। इसके अलावा, ग्रामीण विकास मंत्री अब्दुल हक खान के काफिले पर कुपवाडा के टंगधार में हमला किया गया था।

ये भी पढ़ें

image