14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu-Kashmir : डीडीसी चुनाव के सातवें चरण के लिए 31 सीटों पर मतदान जारी

आज 6.87 लाख वोटर्स करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग। मतदान में लिए 1,852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
voting

6.87 लाख वोटर्स करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।

नई दिल्ली। कंपकपाती ठंड के बीच जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान सुबह से जारी है। डीडीसी चुनाव के लिए आज 31 सीटों पर वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 31 सीटों में से 13 सीटें कश्मीर संभाग और 18 सीटें जम्मू संभाग में हैं। कश्मीर घाटी और चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड के कारण मतदान केंद्रों के आसपास सुबह लोगों की गतिविधियां कम नजर आई।

2 बजे तक वोटर्स डाल पाएंगे अपना वोट

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दिन में मतदान के लिए लोगों के घरों से निकलने की संभावना है। मतदान अपराह्न दो बजे तक चलेगा। इस चरण के लिए कुल 1,852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लगभग 6.87 लाख वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीडीसी चुनाव के अलावा पंच और सरपंच पदों के लिए भी मतदान हो रहा है। चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया है कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का सख्त पहरा है।