
6.87 लाख वोटर्स करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।
नई दिल्ली। कंपकपाती ठंड के बीच जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान सुबह से जारी है। डीडीसी चुनाव के लिए आज 31 सीटों पर वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 31 सीटों में से 13 सीटें कश्मीर संभाग और 18 सीटें जम्मू संभाग में हैं। कश्मीर घाटी और चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड के कारण मतदान केंद्रों के आसपास सुबह लोगों की गतिविधियां कम नजर आई।
2 बजे तक वोटर्स डाल पाएंगे अपना वोट
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दिन में मतदान के लिए लोगों के घरों से निकलने की संभावना है। मतदान अपराह्न दो बजे तक चलेगा। इस चरण के लिए कुल 1,852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लगभग 6.87 लाख वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीडीसी चुनाव के अलावा पंच और सरपंच पदों के लिए भी मतदान हो रहा है। चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया है कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का सख्त पहरा है।
Updated on:
16 Dec 2020 09:46 am
Published on:
16 Dec 2020 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
