
जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जमा होने के कारण हाइवे हुआ बंद।
नई दिल्ली। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस के मुताबिक जवाहर सुरंग के पास लगातार बर्फबारी की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके साथ ही गुलमर्ग में बर्फवारी की वजह से चारों तरफ सफेद चादर बिछ गई है। भारी बर्फवारी की वजह से तापमान काफी गिर गया है और जनजीवन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
नवंबर में बंद करना पड़ा था मुगल रोड
इससे पहले 16 नवंबर को भी पीरपंजाल माउंटेन रेंज के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई थी। बर्फवारी की वजह से जम्मू में मुगल रोड बंद कर दिया गया था। नवंबर में जम्मू के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, पहलगाम के अलावा जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी और डोडा जिले के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई थी।
इससे तापमान में 6 से 12 डिग्री तक की भारी गिरावट होने से कड़ाके की ठंड की शुरूआत हो गई। वहीं राजोरी और पुंछ जिलों को कश्मीर घाटी से जोड़नी वाली मुगल रोड पर पीर की गली समेत कई अन्य क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से यह रोड बंद हो गई थी।
Updated on:
12 Dec 2020 09:36 am
Published on:
12 Dec 2020 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
