27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेड्डी के ऑफिस पर आयकर विभाग के छापे, शाही शादी से आए थे चर्चा में

बेटी की शादी में बेशुमार खर्च को लेकर विवादों में रहे माइनिंग किंग और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के बेल्लारी स्थित कार्यालय में आयकर विभाग ने छापे मारे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Nov 22, 2016

janardhana reddy daughter wedding

janardhana reddy daughter wedding

बेल्लारी। बेटी की शादी में बेशुमार खर्च को लेकर विवादों में रहे माइनिंग किंग और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के बेल्लारी स्थित कार्यालय में आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। आयकर अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। ये छापे जनार्दन रेड्डी की ओवुलापुरम माइनिंग कंपनी पर पर छापे मारे गए। खबर है कि उनके घर पर छापे मारे जा सकते हैं।

बेटी की 'शाही शादी' पर नजर
रेड्डी ने 16 नवंबर को अपनी बेटी की शादी भव्य तरीके से की थी। शादी से पहले ही ये विवादों में आ गई थी, क्योंकि ऐसी खबर थी कि इस विवाह पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शादी के कार्ड से लेकर पंडाल तक और मेहमानों के खाने के लिए सोने-चांदी के बर्तनों से लेकर पंडाल तक पर जरूरत से ज्यादा खर्च किया गया था। बॉलीवुड के कुछ आर्ट डायरेक्टर्स की मदद से शादी समारोह की जगह पर बड़े- बड़े आलीशान सेट बनाए गए थे। नोटबंदी के बीच इस तरह की भव्य शादी के खबरों में आ जाने से आयकर विभाग ने इस पर अपनी पैनी नजर बना रखी थी।

दूल्हन के नेकलेस 25 करोड़ रुपए के होने का दावा
शाही शादी में सबसे ज्यादा चर्चा में रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की रही, जो करोड़ों के हीरे जवाहरात से सजी धजी थी। बताया जाता है कि उसने जो हीरे जडि़त नेकलेस पहने थे उसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये थी। आरटीआई एक्टिविस्ट टीएम मूर्ति ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इस शादी में बेसुमार खर्चे को लेकर शिकायत की थी।