13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश में बिहार की धमक, मिथिला पेंटिंग से सजेंगे जापान के रेलवे कोच

विदेशों में बढ़ी मिथिला पेंटिंग ( Mithila Painting ) की डिमांड जापान ( Japan ) के रेलवे कोचों में दिखेगी मिथिला पेंटिंग

2 min read
Google source verification
Mithila painting

जापान में मिथिला पेंटिंग की धूम।

नई दिल्ली।बिहार ( Bihar ) की प्रमुख लोककला मिथिला पेंटिंग ( Mithila painting ) यूं तो पहले भी जापान ( japan ) पहुंच चुकी है, मगर इस बार इस पेंटिंग से भारतीय रेल ( Indian Railway ) की तरह जापान की ट्रेनों की बोगियों को भी सजाने की तैयारी चल रही है। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और पटना से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की बोगियों को मिथिला पेंटिंग से सजाए जाने की विदेशों में भी प्रशंसा की जा रही है। इन दोनों ट्रेनों की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग उकेरे जाने से ना केवल नए बोगियों को नया लुक मिला है, बल्कि इस लोककला को जन-जन तक पहुंचाने में भी मदद मिल रही है। इससे मिथिला पेंटिंग को कई क्षेत्र के लोग जान और समझ भी रहे हैं। भारतीय रेल की इस पहल की विदेशों में भी प्रशंसा की जा रही है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया कि मधुबनी स्टेशन को मिथिला पेंटिंग्स से सौंदर्यीकृत करने से इस प्रसिद्ध कला को नई पहचान मिली है, जिसकी प्रशंसा यूनाइटेड नेशन द्वारा भी की गई। इस कला को और बढ़ावा देने के लिए दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति व पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी इस पेंटिंग से सजाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान रेलवे ने इस संदर्भ में प्रशंसा भी की है और कहा जा रहा है कि जल्द ही जापान की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग लगाई जाएंगी।

दावा किया जा रहा है कि जापान की रेलवे ने भारत सरकार से इस संबंध में संपर्क किया है कि उनके ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग किस तरह लगाई जाए। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा उठाए गए इन कदमों से मिथिला पेंटिंग और उससे जुड़े कलाकारों को देश-विदेश में एक नई पहचान मिली है। उनका कहना है कि विश्व के कई देशों के उच्चाधिकारी भी मिथिला पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए हैं। अब वे भी अपने देशों में चलने वाली ट्रेनों को इस कला के माध्यम से सजाने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि जापान में पहले से ही मिथिला पेंटिंग काफी लोकप्रिय है। जापान में दशकों पुराना मिथिला म्यूजियम भी है, जिसमें मधुबनी पेंटिंग की कलाकृतियां मौजूद हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग