
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह ने सोमवार को एक निजी वेबसाइट के लिए 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया है। उन्होंने ये मुकदमा अहमदाबाद के मेट्रोपोलिटन कोर्ट में 7 लोगों के खिलाफ किया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल एक निजी वेबसाइट ने अमित शाह के बेटे को लेकर एक रिपोर्ट छापी थी। जिसमें कहा गया था कि मोदी सरकार आने के बाद अमित शाह के बेटे की कंपनी के टर्नओवर में 16000 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। वेबसाइट के मुताबिक अमित शाह के बेटे की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड मार्च 2013 तक घाटे में चल रही थी। उस दौरान कंपनी को 6239 रुपये का घाटा हुआ था। इसके एक साल बाद 2014 में कंपनी को 1724 रुपये का घाटा हुआ।
वेबसाइट ने अपनी खबर में लिखा कि जैसे ही केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी वैसे ही अमित शाह के बेटे की कंपनी की किस्मत बदल गई। उनकी कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज 2014-15 से मुनाफे में आ गई। धीरे-धीरे कंपनी का मुनाफा बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि उस दौरान कंपनी का राजस्व 50 हजार रुपये था और मुनाफा 18728 रुपये।
वहीं 2015-16 में कंपनी का टर्नओवर अचानक से 80 करोड़ रुपये हो गया। इसका मतलब कंपनी के टर्नओवर में एक साल में 16 हजार गुना बढ़ोत्तरी हुई। वहीं वेबसाइट के मुताबिक राजीव खांडेलवाल नाम के एक शख्स ने अपनी फाइनेंशियल कंपनी से टेम्पल इंटरप्राइजेज को 15.78 करोड़ का लोन दिया और अक्टूबर 2016 में घाटे में होने की वजह से टेम्पल इंटरप्राइजेज बंद हो गई।
कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर कांग्रेस के किसी नेता पर 10 लाख रुपये की गड़बड़ी का आरोप हो तो उसके पीछे सीबीआई और ईडी को लगा दिया जाता है। ऐसे में पीएम मोदी अमित शाह के मामले में चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से पूछना चाहता हूं सीबीआई और ईडी कहां है। उन्होंने अमित शाह की कंपनी में हो रही इस गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जय शाह ने आरोपों को नकारा
जय शाह ने कहा कि हमारे पिता अमित शाह की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमने सभी काम कानून के दायरे में रहकर किए हैं। वहीं बीजेपी की ओर से पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस कर वेबसाइट की खबर को गलत बताया है।
Published on:
09 Oct 2017 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
