इस शादी में तमिलनाडु की सीएम ने इतना अधिक पैसा खर्च किया था कि इनकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो गई थी। उस दौरान इस शादी को गिनीज बुक में सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में रखा गया था। जयललिता के बेटे सुधाकरन की शादी 7 सितंबर, 1995 में तमिल फिल्म एक्टर शिवाजी गनेशण की पोती शशिकला से हुई थी। इस शादी में राजनीति से लेकर फिल्मोद्योग की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।