7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

VIDEO: दिल्ली-एनसीआर में धूल-आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत

शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के आसमान में काले बादल छा गए और पूरा उपगनगरीय इलाका अंधकार में डूब गया।

Google source verification

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की शाम हुई हल्की बारिश से लोगों को तपिश से जहां राहत मिली वहीं धूलभरी तेज आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ान बाधित रही। शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के आसमान में काले बादल छा गए और पूरा उपगनगरीय इलाका अंधकार में डूब गया। धूलभरी तेज आंधी के कारण आईजीआई आने वाले 27 विमानों को अन्य जगहों के लिए मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी बताया कि शाम पांच बजे से छह बजे के बीच आने वाली उड़ानों का मार्ग बदला गया, हालांकि उसके बाद सामान्य स्थिति बहाल हो गई। तेज हवा और धूलभरी आंधी के कारण दिल्ली और इसके उपनगरीय इलाके के किसी जगह से तत्काल जानमाल को कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि मौसम में आए अचानक बदलाव से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ और कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम बनी रही।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत