19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 अगस्त से Jio के फ्री फोन की बुकिंग होगी शुरु, सितंबर में डिलीवरी

JioPhone की ऑफिशियल लॉन्चिंग 15 अगस्त को होगी जबकि प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु होगी और सितंबर से इसकी डिलीवरी शुरु हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

lalit fulara

Jul 22, 2017

Jio free phone

Jio free phone

नई दिल्ली: रिलांयस के जियो ने पिछले कुछ महीनों से टेलिकॉम सेक्टर में हंगामा मचा कर रख दिया है। शुक्रवार को फ्री स्मार्टफोन के ऐलान ने तो मानों एकबार फिर तहलका मचा दिया। JioPhone की ऑफिशियल लॉन्चिंग 15 अगस्त को होगी जबकि प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु होगी और सितंबर से इसकी डिलीवरी शुरु हो जाएगी। मतलब अगस्त में बुक कीजिए और सितंबर में JioPhone आपके हाथ में होगा।

ये भी पढ़ें- जब मुकेश अंबानी की आंखें नम हुईं, तो रो पड़ी मां कोकिलाबेन

कैसे करें JioPhone की प्री बुकिंग
रिलायंस जिओ ने JioPhone 4जी फोन को https://www.jio.com/ और https://www.mylyf.com/ पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इसे रिलायंस जिओ स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा। इसके बाद इसे अमेजन, फ्लिकार्ट और स्नैपडील जैसे अन्य ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। इस फोन के साथ दनादन ऑफर और ईडीएमवी प्लान दिया जा रहा है।

अगस्त में बुकिंग..सितंबर में डिलीवरी
15 अगस्त से JioPhone टेस्टिंग मोड पर होगा। जबकि 24 अगस्त से बुकिंग शुरु हो जाएगी। वहीं सितंबर महीने से इसकी डिलिवरी शुरु होगी।

2G से 4G पर लाना है मकसद
खबर है कि रिलायंस जिओ का लक्ष्य अगले 2 सालों में 20 करोड़ 4जी फीचर मोबाइल फोन बेचने का है। इसके लिए कंपनी ने अपने 4जी फीचर मोबाइल फोन की कीमत कम रखी है। इसके पीछे उसका मकसद 2जी यूजर्स को 4जी की ओर लाना है। इसीलिए JioPhone को बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Jio 4G Phone के फीचर्स
रिलायंस जिओ के इस फ्री JioPhone में स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इसमें टचस्क्रीन नहीं होगी। की-पैड वाले इस 4जी फीचर मोबाइल फोन में जिओ टीवी, जिओ मनी जैसे कई एप पहले से ही इंस्टॉल है। इस फोन के साथ टीवी भी आ रही है जिससे आप इसे टीवी से कनेक्ट करके 3 से 4 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ड्यूल सिम सपोर्ट, मेमोरी कार्ड सपोर्ट और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी होगें।