
राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, एक साथ कश्मीर में 50 हजार नौकरियां देगी सरकार
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद और जम्मू-कश्मीर एवं लद्धाख को दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज बड़ा बयान दिया। अनुच्छेद 370 हटने के 23 दिन बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में अब विकास की गंगा बहेगी।
आने वाले 2 से 3 महीनों के भीतर कश्मीर में 50 हजार नौकरियां मिलेंगी । उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भर्ती होने जा रही है। इससे राज्य में विकास तेजी से होगा। सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में हालात पूरी तरह से शांत और सामान्य है।
इंटरनेट आतंकियों के लिए हथियार
अनु्चछेद 370 हटाने के दौरान जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर प्रतिबंधों पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने का कि 95 टेलीफोन एक्सचेंजों में से 46 एक्सचेंज को चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट आतंकियों के लिए हथियार के सामान है। इसीलिए कुछ जगहों पर बंद कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में जल्द ही इंटरनेट सेवा शुरू होगी।
राहुल गांधी राजनीति में बच्चे हैं- मलिक
राहुल गांधी के बयान पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से बच्चे हैं। मलिक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने आजतक कश्मीर पर अपना रुख साफ नहीं किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 पर कहा कश्मीर आतंरिक मामला है। पाकिस्तान हिंसा भड़काने के लिए आतंकियों को आगे कर रहा है।
Updated on:
29 Aug 2019 09:20 am
Published on:
28 Aug 2019 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
