19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU हिंसा पर वीसी जदगीश कुमार का बड़ा बयान, सुनियोजित तरीके से हुआ था हमला

JNU हिंसा ( JNU violence ) पर वीसी जदगीश कुमार ( Jagdish Kumar ) का बड़ा बयान सर्वर रूम पर हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था

2 min read
Google source verification
jagdish kumar

JNU के वीसी ने कहा सर्वर रूम पर हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था।

नई दिल्ली। जेएनयू ( JNU ) हिंसा को लेकर देशभर में घमसान मचा हुआ है। कई शहरों में छात्र सड़कों पर उतरकर इस हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कैंपस के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ( Delhi Crime Branch ) घटना की जांच कर रही है। इसी बीच जेएनयू के वाइस चांसलर ( Vice Chancellor ) एम जगदीश कुमार ( M Jagdish Kumar ) ने इस हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कैंपस के सर्वर रूम पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया।

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए जेएनूय वीसी जगदीश कुमार ने कहा कि छात्रों ने सर्वर रूम का केबल खींच दिया था। उन्होंने कहा कि सिस्टम को रीस्टोर करने में हमें तीन दिन लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी ऑपरेशन इन सर्वर पर आधारित हैं। चाहे वो डिग्री हो या कोई भी सहायता। जेएनयू वीसी ने कहा कि डेटा सेंटर पर हमले से यूनिवर्सिटी का कामकाज ठप हो गया।

जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार ने आगे कहा कि नकाबपोश लोग यूनिवर्सिटी के छात्र ही थे। हम हमलावरों पर कोई धारणा नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि चीफ प्रॉक्टर और दिल्ली पुलिस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है। इंटरव्यू के दौरान जदगीश कुमार ने कहा कि रविवार को यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ, वो नहीं होना चाहिए। यूनिवर्सिटी में हिंसा कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे के करीब 150 छात्र हॉस्टल की ओर बढ़े। इसके बाद जेएनयू के सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे और जब हालात गंभीर हो गए, तो हमने पुलिस को अंदर बुलाया। गौरतलब है कि कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू के छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला किया था। इस हमले में 30 से ज्यादा छात्र घायल हो गए थे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में JNUSU अध्यक्ष समेत 20 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पूरे घटना की छानबीन कर रही है और कैंपस के इर्दगिर्द काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।