
मुंबई। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार रात हुई हिंसा को लेकर देश-विदेश से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर तरफ इसका विरोध हो रहा है। हालांकि अब महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जेएनयू में हुई हिंसा की तुलना किसी आतंकी हमले से की है। ठाकरे ने सोमवार को कहा कि जेएनयू हिंसा ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी है।
शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, "मुझे 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद आ गई। यह नकाबपोश हमलावर कौन थे, इसका पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "आज देश के छात्रों के बीच डर का माहौल है, हम सभी को एकजुट होकर उनमें आत्मविश्वास जगाने की जरूरत है।"
गौरतलब है कि रविवार शाम को जेएनयू के भीतर कुछ नकाबपोश लोग घुस गए थे और उन्होंने छात्रों और कुछ प्रोफेसरों पर लाठी-डंडों-रॉड से हमला कर दिया था। इस हमले में जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) अध्यक्ष आइशी घोष (jnu president aishe ghosh) समेत 30 से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद जेएनयू प्रशासन और तमाम राजनेताओं ने छात्रों पर हुए इस हमले की निंदा की थी और पुलिस से घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
गौरलतब है कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को भयावह आतंकी हमला हुआ था। चार दिनों तक चले इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी जबकि 300 से ज्यादा मारे गए थे। इस हमले को 26/11 के नाम से भी पुकारा जाता है। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे और वहां के तमाम स्थानों पर गोलीबारी कर तबाही मचा दी थी।
Updated on:
06 Jan 2020 05:47 pm
Published on:
06 Jan 2020 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
