scriptजॉनसन एंड जॉनसन ने सरकार से मांगी थर्ड फेज ट्रायल की अनुमति, सिर्फ एक डोज से चल जाएगा काम | Johnson and Johnson seek approval from Indian govt for 3rd Phase Trial | Patrika News
विविध भारत

जॉनसन एंड जॉनसन ने सरकार से मांगी थर्ड फेज ट्रायल की अनुमति, सिर्फ एक डोज से चल जाएगा काम

जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत सरकार से मांगी थर्ड फेज ट्रायल की अनुमति और इंपोर्ट लाइसेंस की डिमांड की है। कंपनी का दावा है कि कोविड में इसकी एक ही खुराक ही काफी होगी। उसके बाद उन्हें दोबारा से डोज लेने की जरुरत नहीं होगी।

Apr 20, 2021 / 09:26 am

Saurabh Sharma

Johnson and Johnson seek approval from Indian govt for 3rd Phase Trial

Johnson and Johnson seek approval from Indian govt for 3rd Phase Trial

नई दिल्ली। भारत सरकार ने रशियन वैक्सीन स्पूतनिक ट्रायल की मंजूरी देने के बाद अब दुनिया की बाकी कंपनियां भी भारत की ओर से रुख कर रही है। उन्हें मौजूदा समय में भारत उनकी दवाओं का सबसे बड़ा बाजार बन सकता है। देश में अभी वैक्सीन की काफी जरुरत भी है। अब जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत सरकार से मांगी थर्ड फेज ट्रायल की अनुमति और इंपोर्ट लाइसेंस की डिमांड की है। कंपनी का दावा है कि कोविड में इसकी एक ही खुराक ही काफी होगी। उसके बाद उन्हें दोबारा से डोज लेने की जरुरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ेंः- टाटा संस के चैयरमैन ने कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने का बताया तरीका

जल्द बैठक बुलाने को कहा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने आवेदन पर निर्णय के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ की कोविड-19 संबंधी विशेषज्ञ समिति की बैठक शीघ्र बुलाने को कहा है। जॉनसन एंड जॉनसन ने यह आवेदन ऐसे वक्त में किया है जब केंद्र सरकार ने उन सभी विदेशी टीकों को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने का फैसला कर रही है। जिनको डब्ल्यूएचओ, अमरीका, यूरोप, ब्रिटेन या जापान में नियामकों से इसी प्रकार की मंजूरी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- भारत सरकार ने वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए दवा कंपनियों को दिए 4500 करोड़ रुपए

क्यों खास है जेएंडजे का टीका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 12 अप्रैल को ‘सुगम ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ‘ग्लोबल क्लिनिकल ट्रायल डिवीजन में आवेदन किया था। जानकारों की मानें तो इसमें कुछ जटिलताओं के चलते जॉनसन एंड जॉनसन ने सोमवार को दोबारा आवेदन किया है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि टीके को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में 3 माह तक के लिए सुरक्षित रखा सकता है। यह टीका केवल एक खुराक वाला है जबकि देश में अब तक जिन तीन टीकों को मंजूरी दी गई है, वे दो खुराक वाले हैं।

Home / Miscellenous India / जॉनसन एंड जॉनसन ने सरकार से मांगी थर्ड फेज ट्रायल की अनुमति, सिर्फ एक डोज से चल जाएगा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो