
कुलगाम हमले पर भड़के जेपी नड्डा।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले से देश में हड़कंप मचा है। आतंकियों ने तीन बीजेपी नेताओं को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ है।
नेताओं के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे - जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। परिवारों के प्रति संवेदना।' गौरतलब है कि आतंकी संगठन TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही फेसबुक पर टीआएफ ने नई धमकी भी दी है। यहां आपको बता दें कि घाटी में लगातार आतंकी गतिविधि जारी है।
Published on:
30 Oct 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
