14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेपी नड्डा फिर करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा, बीरभूम में करेंगे रोड शो का नेतृत्व

नौ जनवरी को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे जेपी नड्डा। पार्टी के कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे मनोबल।

less than 1 minute read
Google source verification
jp nadda

नौ जनवरी को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे जेपी नड्डा।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा एक बार फिर पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस बार वह नौ जनवरी को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। वह बीरभूम में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिहाज से एक रोड शो का नेतृत्व भी करेंगे। साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। साथ ही आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

10 दिसंबर को नड्डा के काफिले पर हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने नौ और दस दिसंबर,2020 को पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। दस दिसंबर को डायमंड हार्बर जाते समय उनके काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी हमला बोला था। इस हमले में पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय घायल हुए थे। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। उन्होंने बोलपुर में रोड शो कर ममता बनर्जी के सामने सीधी चुनौती पेश की थी। इतना ही नहीं, अपने दौरे के दौरान अमित शाह ने टीएमसी, कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेताओं और विधायकों को पार्टी में शामिल कराया था।