नई दिल्लीPublished: Jun 27, 2018 08:48:57 pm
Anil Kumar
चारा घोटाला में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाने वाले सीबीआई के स्पेशल न्यायाधीश शिवपाल सिंह की जान को खतरा है।
पटना। देश भर में चर्चित रहे चारा घोटाला मामले में फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश को जान का खतरा है। दरअसल चारा घोटाला में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाने वाले सीबीआई के स्पेशल न्यायाधीश शिवपाल सिंह की जान को खतरा है। इस बाबत उन्होंने रिवॉल्वर के लिए लाइसेंस और सुरक्षा गार्ड की मांग की है। उन्होंने गोड्डा जिले के उपायुक्त और आर्म्स मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि उन्हें तत्काल रिवॉलवर के लिए लाइसेंस जारी की जाए।