20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताहिलरमानी को बंबई हाई कोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया 

यह पद निवर्तमान न्यायाधीश मोहित शांतिलाल शाह के सेवानिवृत्त होने के परिणाम स्वरूप खाली हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Sep 08, 2015

Chief Justice of Bombay High Court

Chief Justice of Bombay High Court

नई दिल्ली । बम्बई उच्च न्यायालय की वरिष्ठतम न्यायाधीश विजय कमलेश
ताहिलरमानी बुधवार से मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालेगीं। विधि एवं न्याय
मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने न्यायमूर्ति
ताहिलरमानी को बम्बई उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश का प्रभार सौंपा है। यह पद
निवर्तमान न्यायाधीश मोहित शांतिलाल शाह के सेवानिवृत्त होने के परिणाम स्वरूप खाली
हुआ था।

राष्ट्रपति ने बम्बई उच्च न्यायालय में ही सात अतिरिक्त न्यायाधीश
नियुक्त किये हैं, जिनमें सर्वश्री जाका अजिजुल हक, श्रीराम कलपति रोन्द्रन, गौतम
शिरीष पटेल, अतुल एस. चांदुरकर, महेश शरदचंद्र सोनक और रवीन्द्र विठलराव घुगे तथा
रेवती प्रशांत मोहिते शामिल हैं। इन सभी की नियुक्ति फिलहाल तीन महीने के लिए की गई
है, जो 21 सितम्बर 2015 से प्रभावी होगी।