राष्ट्रपति ने बम्बई उच्च न्यायालय में ही सात अतिरिक्त न्यायाधीश
नियुक्त किये हैं, जिनमें सर्वश्री जाका अजिजुल हक, श्रीराम कलपति रोन्द्रन, गौतम
शिरीष पटेल, अतुल एस. चांदुरकर, महेश शरदचंद्र सोनक और रवीन्द्र विठलराव घुगे तथा
रेवती प्रशांत मोहिते शामिल हैं। इन सभी की नियुक्ति फिलहाल तीन महीने के लिए की गई
है, जो 21 सितम्बर 2015 से प्रभावी होगी।