scriptKadaknath Murga Can Increase Corona Patients Immunity, Research Center Wrote Letter To ICMR | कड़कनाथ मुर्गा बढ़ा सकता है कोरोना मरीजों की इम्युनिटी, रिसर्च सेंटर ने ICMR और DHR को लिखा पत्र | Patrika News

कड़कनाथ मुर्गा बढ़ा सकता है कोरोना मरीजों की इम्युनिटी, रिसर्च सेंटर ने ICMR और DHR को लिखा पत्र

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 11:17:46 pm

Submitted by:

Anil Kumar

मध्य प्रदेश के झाबुआ कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र का दावा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान और उससे ठीक होने के बाद की डाइट में कड़कनाथ मुर्गे का इस्तेमाल शरीर की इम्युनिटी बढ़ा सकता है। इस संबंध में ICMR और डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च (DHR) को एक चिट्ठी लिखी है।

kadaknath-murga.jpeg
Kadaknath Murga Can Increase Corona Patients Immunity, Research Center Wrote Letter To ICMR

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए अधिक से अधिक प्रभावी वैक्सीन बनाने की दिशा में दुनियाभर के मेडिकल शोधकर्ता व वैज्ञानिक दिन-रात काम कर रहे हैं। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है , जो चौंकाने वाली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.