
PatrikaNews@3PM: सरकार गिरने की अटकलों के बीच कमलनाथ अलर्ट, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें
1- सरकार गिरने की अटकलों के बीच कमलनाथ अलर्ट, मंत्रियों को किया सावधान
एमपी के सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद की पहली बैठक
करीब एक घंटे तक मंत्रियों के साथ चली बैठक, सावधान रहने के दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि विपक्ष की साजिशों को नाकाम करें और एकजुटता दिखाएं
2- वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
19 को काशी आना चाहता था, एंट्री नहीं मिलती इसलिए केदारनाथ चला गया- PM
UP देश की राजनीति को दिशा देने के साथ ही लोकतंत्र की नींव को मजबूत कर रहा- मोदी
लोकतंत्र को रग-रग में जिंदा रखती है बीजेपी, लोकतंत्र हमारी आत्मा है- नरेंद्र मोदी
3- पश्चिम बंगाल मे एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, सुरक्षाबल तैनात
उत्तर 24 परगना जिले में बीजेपी कार्यकर्ता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी
बीजेपी ने घटना के पीछ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला
4- जीत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मोदी की शिव अराधना
अमित शाह और योगी आदित्यनाख भी साथ रहे
वाराणसी पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में पूरा बनारस सजा हुआ है
5- गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई पर भड़के गौतम गंभीर
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया
गौतम गंभीर ने लोगों को परस्पर भाईचारे की भी याद दिलाई
शनिवार को एक मुस्लिम युवक को मस्जिद से लौटते वक्त कुछ लोगों ने पिटाई कर दी
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
6- स्विस बैंकों में काला धन रखने वालों पर कसा शिकंजा
कालाधन रखने के मामले में 11 भारतीयों को नोटिस
स्विटजरलैंड ने पिछले सप्ताह ही करीब एक दर्जन भारतीयों को इस संबंध में नोटिस थमाया
स्विस बैंकों ने खाताधारकों का पूरा नाम न बताकर सिर्फ नाम के शुरुआती अक्षर बताए हैं
7- पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरु नानक महल में तोड़फोड़
16 कमरों वाले इस 4 मंजिला महल में गुरु नानक देव, हिंदू शासकों की कई तस्वीरें थीं
लाहौर से करीब 100 किलोमीटर दूर नारोवाल शहर में यह ऐतिहासिक महल स्थित है
महल में तोड़फोड़ के साथ कुछ कीमती सामान, दरवाजे और रोशनदान को भी चुरा लिया गया
8- कनाडा में एक कार हादसे में सनत जयसूर्या की मौत की अफवाह
इस खबर ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी हैरानी में डाल दिया
उन्होंने ट्विटर पर अपने 9.45 मिलियन फॉलोअर्स से इन अटकलों के पीछे की सच्चाई पूछी
ट्विटर पर कई प्रशंसकों ने अश्विन को ट्वीट किया कि जयसूर्या की मौत के बारे में खबर फर्जी थी
9- बिग बॉस 13 में लगेगा डर का तड़का
हॉरर थीम लेकर लौटेंगे सलमान खान
बिग बॉस सीजन 13 को लेकर मेकर्स की तैयारियां जोरों पर हैं
लोकेशन के लोनावला से मुंबई के फिल्म सिटी में शिफ्ट करने की चर्चा
10-बेटी को रेप की धमकी मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने कराई FIR
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर एक कथित बीजेपी सपोर्टर की शिकायत की थी
पीएम आप ही बताइए कि मैं उन ट्रोर्ल्स से कैसे निपटूं जो मेरी बेटी का रेप करने धमकी दे रहे हैं
'मैं मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र साइबर, ब्रजेश सिंह का मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं'
Published on:
27 May 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
