21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: 65 साल के कांग्रेस विधायक ने लड़की की कमर में हाथ डालकर मंच पर की ये हरकत

विधायक एमएच अंबरीश का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनका बचाव किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं तीखी प्रतिक्रिया

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Nov 16, 2017

MLA dance

बेंगलुरु: भारतीय राजनीति में अक्सर नेताओं के वायरल होते वीडियो उनकी फजीहत करा देते हैं। सार्वजिनक मंच हो या फिर राजनीतिक मंच कई जगहों पर अक्सर नेताओं को ठुमके लगाते या बार-बालाओं के साथ नाचते हुए देखा गया है। इस बीच नया मामला कर्नाटक से आया है, जहां पर कांग्रेस विधायक 2 महिलाओं के साथ डांस करने के बाद विवादों में घिर गए हैं।

सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
विधायक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उनकी खूब फजीहत हो रही है।
वीडियो में कांग्रेस विधायक एमएच अंबरीश मंच पर दो महिलाओं के साथ उनकी कमर में हाथ डालकर डांस कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद विधायक विवादों से घिर गए हैं।

कांग्रेस ने किया विधायक का बचाव
वहीं कांग्रेस पार्टी ने एमएच अंबरीश का बचाव किया है। आपको बता दें कि कर्नाटक में अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी जारी है, जिसके बीच में विधायक अंबरीश ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और महिलाओं के साथ डांस भी किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसी बात को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये वीडियो कब का है। न्यूज एजेंसी एनआई ने ये वीडियो भी जारी किया है।

लड़की की कमर में हाथ डालकर किया डांस
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कांग्रेस विधायक अंबरीश एक म्यूजिक लॉन्चिंग के प्रोग्राम में गए थे, जहां वो अपने आप को म्यूजिक पर थिरकने से नहीं रोक सके। विधायक ने स्टेज पर एक लड़की और एक महिला के साथ गानों पर थिरकना शुरु कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि विधायक का हाथ लड़की के कमर में है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक अंबरीश का ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।

एक्टिंग से आए राजनीति में
आपको बता दें कि अंबरीश का बैकग्राउंड एक्टिंग लाइन का रहा है। राजनीति में आने से पहले वो कन्नड़ एक्टर थे। एमएच अंबरीश मौजूदा समय में कर्नाटक की मंड्या विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं। वे सीएम सिद्धारमैया की सरकार में 2013 से 2016 तक मिनिस्टर भी रह चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग