
government school
नई दिल्ली। कर्नाटक में स्कूल खुलने की खबरों पर विराम लगाते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि अभी स्कूलों को खोलने का कोई विचार नहीं है। कई राज्यों की ओर से स्कूल खोलने के आदेश देने के बाद माना जा रहा था कि कर्नाटक भी इस बारे में विचार कर रहा है। लेकिन शिक्षा मंत्री के बयान आने के बाद सभी बातों पर विराम लग गया।
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि हमने अभी तक स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला नहीं लिया है। स्कूलों को शुरू करने से पहले सभी पहलुओं पर ध्यानपूर्वक चर्चा की जाएगी और विशेषज्ञों, स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों से सुझाव लिए जाएंगे। आपको बता दें कि कर्नाटक में कंफर्म केसों की संख्या 8,53,796 पहुंच चुकी है। रिकवर होने वालों की संख्या 8,11,581 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस से कुल मरने वालों की संख्या 11,472 हो चुकी है।
Updated on:
12 Nov 2020 11:29 am
Published on:
12 Nov 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
