
कनार्टक में 4 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसके साथ ही चुनाव को शांति और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है। निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों में चुनाव की पुख्ता तैयारियों का होना सुनिश्चित किया है। इसी क्रम में कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 28 फरवरी तक 4,03,907 दिव्यांग व्यक्तियों की मैपिंग की गई है।
शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सहायता के लिए व्यवस्था की जा रही है। ऐसे लोगों के लिए 35,739 व्हीलचेयर, 52,000 मैग्नीफाइंग ग्लास, 22,000 साइन लैंग्वेज इंटरप्रिटेटर और 31000 से अधिक सहायकों की व्यवस्था की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 58,180 बूथों में स्टर्डी रैंप की व्यवस्था की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी बूथ भूतल पर हों। इसके साथ ही विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष कतार होगी और सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।
आपको बता दें कि राज्य में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन बुधवार को 16 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 16 उम्मीदवारों से कुल 17 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक कुल 22 उम्मीदवारों से 28 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। चुनाव अधिकारी के अनुसार इन 16 उम्मीदवारों में दिवंगत एक्टर और राजनीतिज्ञ अंबरीश की पत्नी सुमालता अंबरीश भी शामिल हैं। दिवंगत अभिनेता की पत्नी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
Updated on:
21 Mar 2019 05:50 pm
Published on:
21 Mar 2019 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
