
कर्नाटक फ्लोर टेस्ट से लेकर अयोध्या मामले पर सुनवाई तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर
1. कर्नाटक में आज सरकार का इम्तिहान
विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार का शक्ति परीक्षण
11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा
BJP ने शक्ति परीक्षण में जीत का दावा किया है
गठबंधन सरकार के 16 विधायकों ने दिया है इस्तीफा
2. अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
25 जुलाई से रोजाना सुनवाई को लेकर होगी सुनवाई
मध्यस्थता कमेटी आज SC को सौंपेगी प्रगति रिपोर्ट
CJI रंजन गोगोई की खंडपीठ करेगी सुनवाई
मामले को सुलझाने के लिए 15 अगस्त तक का समय
3. कुलभूषण जाधव मामले पर संसद में आज चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर सदन में देंगे जवाब
विदेश मंत्रालय ने ICJ के फैसले का किया स्वागत
कल ICJ ने भारत के पक्ष में सुनाया था फैसला
कुलभूषण जाधव की फांसी पर ICJ ने लगाई रोक
4. बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी
मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के करीब
बिहार में 67, तो असम में 27 लोगों की मौत
बिहार में 46 लाख 83 हजार लोग प्रभावित
मेघालय में 1.3 लाख लोग प्रभावित
5. बिहार: ‘जासूसी’ वाले पत्र पर गरमाई सियासत
भाजपा ने पत्र पर जताया कड़ा एतराज
नीतीश कुमार से मांगा गया स्पष्टीकरण
खतरे की वजह से मांगी गई जानकारी-एडीजी
28 मई को खुफिया विभाग ने जारी किया था पत्र
6. मुंबई बिल्डिंग हादसे में अब तक 14 की मौत
मौके पर अब भी राहत-बचाव कार्य जारी
स्निफर डॉग्स की ली जा रही है मदद
आज सीएम ने बुलाई है बड़ी बैठक
मंगलवार को डोंगरी में गिरी थी चार मंजिला इमारत
7. दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अनुमान
मौसम धारण कर सकता है विकराल रूप
देश के कई राज्यों में भारिश की संभावना
कई जगहों पर जारी किया गया अलर्ट
दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का अनुमान
8. गोरखपुर-अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी
कसारा और इग्तापुरी घाट सेक्शन पर हादसा
ट्रेन का आखिरी डिब्बा पटरी से उतरा
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बड़ा हादसा होते-होते टला
Updated on:
18 Jul 2019 08:12 am
Published on:
18 Jul 2019 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
