28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka : स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर राव का दावा – हमने 45 लाख कोरोना टीका स्टोर करने की क्षमता विकसित की

पहले चरण में हमें 13,90,000 वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। कर्नाटक टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification
k sudhakar rao

कर्नाटक में टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार।

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर टीकाकरण शुरू होने का काम अब अंतिम चरण में है। केंद्र सरकार ने शनिवार को 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी। सभी राज्य टीकाकरण की तैयारी में जुटे हैं। इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर राव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमने 45 लाख वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता विकसित कर ली है। हम पहले चरण में 13,90,000 वैक्सीन की मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। कर्नाटक में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पहले चरण में 89 साइटों पर होगा टीकाकरण

इससे पहले दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा था कि दिल्ली में 13 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले चरण में 89 साइटों पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी हो चुकी है। अब हमें कोरोना वैक्सीन मिलने का इंतजार है।