
कर्नाटक में टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर टीकाकरण शुरू होने का काम अब अंतिम चरण में है। केंद्र सरकार ने शनिवार को 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी। सभी राज्य टीकाकरण की तैयारी में जुटे हैं। इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर राव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमने 45 लाख वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता विकसित कर ली है। हम पहले चरण में 13,90,000 वैक्सीन की मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। कर्नाटक में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पहले चरण में 89 साइटों पर होगा टीकाकरण
इससे पहले दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा था कि दिल्ली में 13 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले चरण में 89 साइटों पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी हो चुकी है। अब हमें कोरोना वैक्सीन मिलने का इंतजार है।
Updated on:
10 Jan 2021 02:08 pm
Published on:
10 Jan 2021 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
