
नई दिल्ली। देश में ढोंगी बाबाओं की तादात बढ़ती जा रही है। अब कर्नाटक में एक बाबा का सेक्स स्कैंडल सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। एक कन्नड़ न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक बाबा दयानंद उर्फ नंजेश्वर स्वामी वीडियो में एक एक्ट्रेस के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। नंजेश्वर स्वामी पर्वतराज शिवाचार्य स्वामी का बेटा है जोकि कर्नाटक के मदेवनपुरा मठ के अध्यक्ष हैं।
वीडियो में आरोपी बाबा पहले फोन पर किसी से बात करता है। फोन रखने के बाद वो कमरे में बैठी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है। रिपोर्ट के मुताबिक किसी शख्स ने छुपके से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद मठ में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखने वाली महिला एक्ट्रेस बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
कई महिलाओं के साथ संबंध
बाबा नंजेश्वर पहले भी महिलाओं के साथ गंदी हरकत कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में वो मठ का महंत बनना चाहता था लेकिन उसकी गंदी हरकतों की वजह से उसे गद्दी नहीं सौंपी गई। कहा जाता है इसी के बाद उसने अपना नाम दयानंद से बदलकर नंजेश्वर कर लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक पहले भी कई महिलाओं के साथ आरोपी बाबा का नाम सामने आया था। इसके साथ ही बाबा नंजेश्वर पर मठ की जमीन के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लग चुका है।
कई ढोंगी बाबा जा चुके हैं जेल
आपको बता दें कि देश में मौजूदा समय में ढोंगी बाबाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में बाबा राम रहीम, जैन मुनि आचार्य शांतिसागर और आसाराम जैसे तमाम ढोंगी बाबा सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। राम रहीम को अगस्त में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी, जबकि आसाराम और शांतिसागर का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।
Updated on:
26 Oct 2017 09:17 pm
Published on:
26 Oct 2017 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
