
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के नए स्ट्रेन के संक्रमण पर काबू पाने के लिए बुधवार रात से जनवरी की रात तक कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है।
सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी)
के सदस्यों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर यह घोषणा की।
नाइट कर्फ्यू पूरे राज्य में लागू होगा
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के कारण और भारत सरकार एवं तकनीकी सलाहकार समिति की सलाह बुधवार से दो जनवरी,2021 तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है। येदियुरप्पा के अनुसार नाइट कर्फ्यू पूरे राज्य में लागू होगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि कोविड-19 के नए स्वरूप के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें।
Published on:
23 Dec 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
