20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी 111 साल की उम्र में हुए ब्रह्मलीन, कर्नाटक में तीन दिन का राजकीय शोक

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया के सामने कहा कि आज सुबह शिवकुमार स्वामीज की निधन हो गया।

2 min read
Google source verification
Sri Shivakumara Swamiji

सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का 111 साल में निधन, कर्नाटक में तीन दिन का राजकीय शोक

बेंगलुरु: सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी जी का सोमवार दोपहर निधन हो गया। 111 साल की अवस्था में उनका निधन हुआ। स्वामी जी पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे और वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। स्वामी जी के निधन से कर्नाटक में तीन दिन का राजकीय शोक है। निधन के बाद मठ में स्वामी जी के भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया के सामने कहा कि आज सुबह शिवकुमार स्वामीज की निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 22 जनवरी को शाम 4.30 बजे किया जाएगा।

पीएम ने शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी जी के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वो समाज के लिए जीये खासकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बहुत काम किए। बता दें कि पीएम मोदी समेत कई नेता उन्हें अपना गुरु मानते हैं।

राष्ट्रपति ने स्वामीजी के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आध्यात्मिक गुरु शिवकुमार स्वामीजी के निधन पर शोक जताया। रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि स्वामी जी के निधन से बेहद दुखी हूं। उनका योगदान समाज के लिए उल्लेखनीय रहेगा। विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में समाज के लिए उन्होंने बहुत योगदान दिया। उनके अनंत अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना।

काफी समय से थे बीमार

साल 2007 में उनके 100वें जन्मदिन पर तत्कालीन कर्नाटक सरकार ने शिवकुमार स्वामी जी को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'कर्नाटक रत्न' से पुरस्कृत किया था। वर्ष 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की मांग कर चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्वामी जी की बाईपास सर्जरी हुई थी। तबसे वह अस्पताल में रह रहे थे। चेन्नई के बाद उनको बेंगलुरु लाया गया था। वहां से उन्हें तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग