बेंगलूरु: कर्नाटक में भी स्वाइन फ्लू अपना पैर पसार रहा है। सरकार इसकी रोकथाम के लिए जरूरी प्रयास कर रही है। इस सिलसिले में उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के नेतृत्व में एच 1 एन 1 स्वाइन फ्लू को नियंत्रित करने के लिए बैठक आयोजित की गई। उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालत की समीक्षा की। साथ ही नियंत्रण करने की रणनीति पर चर्चा की। उप मुख्यमंत्री परमेश्वर ने अधिकारियों से स्वाइन को फ्लू काबू में करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बेंगलूरू महापालिका के अधिकारी, महापौर समेत कई जिम्मेदार अधिकारी शामिल हुए। बैठक एच 1 एन 1 फ्लू वायरस को नियंत्रित करने के लिए एक कार्य योजना पर चर्चा