
कर्पूरचंद्र कुलिश अवॉर्ड 2018: पत्रकारिता में उत्कृष्ट काम के लिए इन लोगों को मिला पुरस्कार
नई दिल्ली। 'राजस्थान पत्रिका' के संस्थापक कर्पूरचंद्र कुलिश की याद में 'अंतरराष्ट्रीय कर्पूरचंद्र कुलिश' पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को नई दिल्ली स्थित होटल ताज महल में आयोजित किया गया। यह पुरस्कार उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिया जाता है। इस दौरान कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
समारोह में राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी और मुख्य अतिथि सेना प्रमुख जनरल बिपिन के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल, विजय गोयल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सहित कई लोग मौजूद रहे। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए विपिन रावत ने कहा कि समारोह का हिस्सा बन कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
इन्हें मिला पुरस्कार
उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए 11 हजार अमरीकी डॉलर इनामी राशि वाले कर्पूरचंद्र कुलिश (केसीके) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के वर्ष 2016 और 2017 के विजेताओं को जनरल बिपिन रावत ने पुरस्कृत किया। 2016 के विजेता और 'द न्यू क्रूसेडिंग गाइड' के खोजी पत्रकार घाना के अनस अरेमेयाव अनस को इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी 'अनस फ्लोर्स डेरी' के लिए पुरस्कृत किया गया। इस स्टोरी में अनस और उनके तीन सहयोगी पत्रकारों ने घाना न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया था। उनकी खोजबीन में 34 जज और 100 से ज्यादा न्यायिक अधिकारी अदालती फैसलों को पलटने के लिए घूस में लिप्त पाए गए थे। दो साल की खोजी पत्रकारिता के बाद इसका खुलासा हुआ, जिसका व्यापक असर हुआ। इस मामले में 25 जजों समेत कई न्यायिक अधिकारियों को बर्खास्त किया गया।
2017 का केसीके अवॉर्ड कुआलालम्पुर के 'द स्टार मीडिया' समूह के इआन यी और उनकी आठ सदस्यीय टीम को 'स्टूडेंट्स ट्रैफिक्ड' नामक स्टोरी के लिए दिया गया। इसमें मलेशियाई कॉलेजों के जरिए छात्रों की कबूतरबाजी का खुलासा किया गया कि किस प्रकार गरीब विदेशी छात्रों को फंसाकर स्थानीय लेबर मार्केट में बेचा जा रहा था। खुलासे के बाद सरकारी एजेंसियां चौकस हुईं और गृह मंत्रालय ने कबूतरबाजों पर कार्रवाई की। दोनों वर्षो के विजेताओ का चयन विषय, शोध और टीम कार्य के आधार पर किया गया था।
चार को मेरिट अवॉर्ड
दोनों वर्षों के लिए चार मेरिट अवॉर्ड भी दिए गए। इनमें वर्ष 2016 के लिए 'मलयाला मनोरमा' के संतोष जॉन थूवल को उनकी स्टोरी 'अ सर्च फॉर द ड्रॉप टू अवेकन द लैंड ऑफ 44 रिवर्ज' के लिए, कुआलालम्पुर के 'द स्टार मीडिया' समूह के इआन यी और उनकी चार सदस्यीय टीम को 'प्रीडेटर इन माय स्टोरी' के लिए, 'द स्टैंडर्ड ऑन संडे' के पैट्रिक मायोयो और जोसेफ ओडिन्हो को उनकी स्टोरी 'रेलवे फर्म अंडर प्रोब ओवर यूज ऑफ वर्ल्ड बैंक मिलियंस' के लिए दिया गया। वहीं, 2017 के मेरिट अवॉर्ड के लिए दुबई के 'एक्सप्रेस गल्फ न्यूज' के पत्रकार मजहर फारुकी को 'वी आर अ बोगस फर्म यट वी गॉट अन आईएसओ सर्टिफिकेट'के लिए दिया गया।
ये रहे उपस्थित
समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल, विजय गोयल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राजस्थान के पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड, सांसद रामचरण बोहरा, रघु शर्मा, जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी, जेडीएस के प्रवक्ता दानिश अली, दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, अभिषेक मटोलिया समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
Published on:
18 Sept 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
