
करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाक के अधिकारियों के बीच मुलाकात, तकनीकी और सुरक्षा पर चर्चा
नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर ( Kartarpur Corridor ) को लेकर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने एकबार फिर मुलाकात की है। दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगी जीरो लाइन पर डेरा बाबा नानक ( Dera Baba Nanak ) सेक्टर में मंगलवार को ये मुलाकात हुई। इस दौरान निर्माणाधीन कॉरिडोर के तकनीकी और सुरक्षा पक्षों पर चर्चा हुई।
सुरक्षा बंदोबस्त पर भी हुई चर्चा
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों में गलियारे से जुड़ी परियोजना पर चर्चा हुई, जो लगभग पांच किलोमीटर लंबा होगा। इसमें से 4.5 किलोमीटर पाकिस्तान के हिस्से में पड़ेगा। अधिकारियों ने गलियारे के लिए सुरक्षा बंदोबस्त पर भी चर्चा की, जिससे होकर भारत से सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री एक वीजामुक्त व्यवस्था के तहत पाकिस्तान के अंदर स्थित सिख गुरुद्वारे तक जा सकेंगे।
गुरुनानक देव ने यहां गुजारे थे 18 साल
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में पड़ता है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक कस्बे से 4.5 किलोमीटर पर स्थित है। यह गुरुद्वारा सिखों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव ने अपने जीवन के 18 साल बिताए थे और यहीं पर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त की थी। डेरा बाबा नानक यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर है।
Published on:
16 Apr 2019 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
