23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाक के अधिकारियों के बीच मुलाकात, तकनीकी और सुरक्षा पर चर्चा

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक के बीच बातचीत दोनों मुल्कों में कॉरिडोर की चिंताओं पर हुई चर्चा सिख समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है करतारपुर साहिब गुरुद्वारा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Apr 16, 2019

Kartarpur Corridor

करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाक के अधिकारियों के बीच मुलाकात, तकनीकी और सुरक्षा पर चर्चा

नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर ( Kartarpur Corridor ) को लेकर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने एकबार फिर मुलाकात की है। दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगी जीरो लाइन पर डेरा बाबा नानक ( Dera Baba Nanak ) सेक्टर में मंगलवार को ये मुलाकात हुई। इस दौरान निर्माणाधीन कॉरिडोर के तकनीकी और सुरक्षा पक्षों पर चर्चा हुई।

आजम खान को फिर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 7 से 12 अप्रैल के बीच भड़काऊ भाषण का मामला

सुरक्षा बंदोबस्त पर भी हुई चर्चा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों में गलियारे से जुड़ी परियोजना पर चर्चा हुई, जो लगभग पांच किलोमीटर लंबा होगा। इसमें से 4.5 किलोमीटर पाकिस्तान के हिस्से में पड़ेगा। अधिकारियों ने गलियारे के लिए सुरक्षा बंदोबस्त पर भी चर्चा की, जिससे होकर भारत से सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री एक वीजामुक्त व्यवस्था के तहत पाकिस्तान के अंदर स्थित सिख गुरुद्वारे तक जा सकेंगे।

गुरुनानक देव ने यहां गुजारे थे 18 साल

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में पड़ता है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक कस्बे से 4.5 किलोमीटर पर स्थित है। यह गुरुद्वारा सिखों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव ने अपने जीवन के 18 साल बिताए थे और यहीं पर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त की थी। डेरा बाबा नानक यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग