
करतारपुर कॉरिडोरः अमृतसर पहुंचा पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल, कल होगी दोनों देशों के बीच बैठक
नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कल होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे पाक उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह ने कहा कि हम करतापुर कॉरिडोर खोलना चाहते हैं, ताकि सिख लोग पाकिस्तान जा सकें। उन्होंने कहा कि इस बैठक में हिस्सा लेना पाकिस्तान की ओर से एक पहल है। बता दें कि यह बैठक वाघा अटारी बॉर्डर पर गुरुवार को होगी।
सैयद हैदर शाह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर देखने के लिए पाकिस्तान वीजा का प्रावधान नहीं रखेगा। इस मामले पर भी कल होने वाली बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर बैठक से पहले बुधवार को भारत-पाक सीमा पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान विशेष अधिकारी अखिल कुमार सक्सेना ने एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। यहां करीब दो घंटे तक कॉरिडोर को लेकर बातचीत हुई।
अखिल सक्सेना ने बताया बताया कि भारत की तरफ से कॉरिडोर निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। पंजाब सरकार अभी जमीन अधिग्रहण कर रही है। एसडीएम ने उन्हें बताया है कि जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कुछ दिनों में अधिग्रहण होने के बाद कॉरिडोर निर्माण के लिए उन्हें जमीन दी जाएगी।
Updated on:
13 Mar 2019 09:04 pm
Published on:
13 Mar 2019 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
