10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी, तीन नागरिकों की मौत

पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Mar 02, 2019

news

कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी, तीन नागरिकों की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान एक ओर जहां इंडियन विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर शांति के समर्थन का ढिंढोरा पीट रहा था, वहीं उसकी सेना जम्मू-कश्मीर में गोलियां बरसा रही थी। पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर दी। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई।

खुलासा: सुरक्षाबलों के खाद्य भंडार में जहर मिलाने की साजिश रच रहा आईएसआई, जम्मू—कश्मीर में अलर्ट

पाकिस्तानी सेना द्वारा दागा गया गोला

जम्मू—कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एलओसी के पास के कृष्णाघाटी सेक्टर में झलास इलाके के सलोत्री गांव में पाकिस्तानी सेना द्वारा दागा गया गोला शुक्रवार रात एक घर के अंदर फट गया जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इसके अलावा, पाकिस्तानी गोलाबारी और गोलीबारी में दो नागरिकों और सेना के दो सैनिकों सहित चार घायल हो गए हैं। भारतीय और पाकिस्तानी सैनिक पिछले आठ दिनों से पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी कर रहे हैं।

पाकिस्तान से लौटते समय ऐसा दिखा भारत का जांबाज अभिनंदन, सामने आईं तस्वीरें

नियंत्रण रेखा पर 'युद्ध जैसी स्थिति'

स्थानीय निवासियों ने नियंत्रण रेखा पर 'युद्ध जैसी स्थिति' बताया है। प्रशासन ने इन दोनों जिलों में नियंत्रण रेखा से 5 किलोमीटर के भीतर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है और लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है। आपको बता दें कि पुलवामा हमले की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। हालांकि विश्व समुदाय के सामने अपना चेहरा बचाने के लिए पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत और शांति बनाए रखने की बात कर रहा है। लेकिन उसने अभी तक अपनी नापाक हरकतें बंद नहीं की है। इसी का नतीजा है कि पाक सेना सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग