नई दिल्ली. ट्राई ने जीएसएम यूजर्स के बीते साल के दिलचस्प अांकड़े जारी किए हैं। इनमें बताया गया है कि देश के किस हिस्से से ज्यादा आउटगोइंग कॉल और एसएमएस किए गए। ट्राई के मुताबिक कॉल करने में कश्मीर आगे है। वहीं मध्यप्रदेश बेहद पीछे है। इसके अलावा पंजाब के लोग एसएमएस करने में अागे हैं।