8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने शुरू किया आॅपरेशन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने 180 बटालियन के सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया है।

2 min read
Google source verification
Terrorist attack at CRPF camp

कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने शुरू किया आॅपरेशन

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। यहां आतंकियों ने 180 बटालियन के सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया है। यह हमला पुलवामा के त्राल में किया गया है। हालांकि अभी तक हमले में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि शनिवार को भी आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम को निशाना बनाया था। इस दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

अमरीका और इंग्लैंड की पुलिस जानना चाहती है बुराड़ी केस का सच, दिल्ली पुलिस से साधा संपर्क

ट्विटर के इस कदम से पीएम मोदी, राहुल और विराट कोहली के फॉलोअर्स की घट जाएगी संख्या

बांदीपोरा में आतंकियों ने महिला का गला रेता

वहीं, दूसरी घटना में जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक महिला का गला रेत दिया। पुलिस का कहना है कि आतंकवादी रविवार रात हाजिन क्षेत्र के शाहगुंड गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुड़े अब्दुल माजिद डार के घर में घुसे। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने डार की पत्नी शकीला बेगम पर हमला किया और उसका गला काट दिया। शकीला बेगम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, सर्च आॅपरेशन जारी

हैदरपुरा क्षेत्र में भी किया था हमला

बता दें कि शनिवार को आतंकियों ने कश्मीर के बड़गाम में सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यह घटना बड़गाम जिले के हैदरपुरा क्षेत्र में घटी थी। इस घटना के बाद सुरक्षाबल क्षेत्र में लगातार सर्च आॅपरेशन चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग