
पुलवामा में सेना कैंप पर आतंकी हमला, 12 घंटे के भीतर तीन ग्रेनेड हमले
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। 12 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर ग्रेनेड हमला किया गया है। ताजा मामला पुलवामा का है। पुलवामा में सेना कैंप और सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। CRPF और राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है। ग्रेनेड हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च अभियान तेज कर दिया है। इससे पहले आतंकियों ने पंथा चौक और त्राल में ग्रेनेड हमला किया है।
त्राल में नेता के घर ग्रेनेड से हमला
अशरफ भट के आवास पर ग्रेनेड से हमला इससे पहले आतंकियों ने त्राल में नेशनल कॉनफ्रेंस नेता अशरफ भट के आवास पर ग्रेनेड से हमला किया । हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत नहीं हुई। मोहम्मद अशरफ भट ने बताया कि आतंकी के द्वारा फेंका गया ग्रेनेड उनके आवास के बाहर ही फट गया। इसके कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। ग्रेनेड हमले से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पूर्व विधायक के घर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इससे पहले गुरुवार को एक कांस्टेबल को अगवा कर आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी।
22 दिनों के भीतर दो जवानों की हत्या
गौरतलब है कि पिछले 22 दिनों के अंतराल में आतंकियों ने घाटी में इस तरह की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है। पहले कश्मीर राइफल का जवान औरंगजेब और अब जम्मू कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल जावेद अहमद को आतंकियों ने अपना शिकार बनाया है। आतंकवादियों ने हवा में फायरिंग की और बंदूक के दम पर जावेद को अपने साथ कार में बिठाकर ले गए थे। जावेद पिछले पांच साल से एसएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ ऑपरेटर के तौर पर तैनात थे। लेकिन, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस दोनों घटनाओं में कई समानताएं हैं।
Published on:
06 Jul 2018 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
