विविध भारत

तमिलनाडु: कावेरी विवाद की चपेट में आईपीएल, उठी मैच बहिष्कार की मांग

राज्य में सियासी दल लोगों और आयोजकों से आईपीएल मैच के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं।

2 min read

नई दिल्ली। तमिलनाडु में कावेरी नदी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी अब उसकी जद में आता नजर आ रहा है। यही वजह है कि केन्द्र सरकार पर कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित करने का दबाव बनाने के लिए राज्य में आईपीएल बहिष्कार की आवाज उठने लगी है। राज्य में सियासी दल लोगों और आयोजकों से आईपीएल मैच के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं। बता दें कि 10 अप्रैल से चेन्नै में आईपीएल मैच का आयोजन होने वाला है। हालांकि जानकारी मिली है कि इस विवाद को मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

दिनाकरन ने भी उठाइर्द मांग

दरअसल, तमिझगा वाजवुरीमई काची पार्टी की ओर से गुरुवार को आईपीएल मैच के बहिष्कार की अपील की गई थी। पार्टी ने टी. वेलमुर्गन ने लोगों से मैच के खिलाफ आवज उठाने को कहा गया था। वहीं, उनके बाद अब अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम पार्टी के नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है। दिनाकरन ने कहा है कि राज्य में किसानों की अनदेखी की जा रही है। यहां तक कि किसान बिजली व पानी जैसी समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। ऐसे में आईपीएल मैच का आयोजन उचित नहीं है। केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए दिनाकरन ने कहा कि सत्ताधारी दल राज्य के साथ गेम कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने कावेरी मसले पर एआईडीएमके नेताओं की भूख हड़ताल को भी फर्जी करार दिया। बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायायल के 'कावेरी प्रबंधन बोर्ड' के गठन के आदेश के संदर्भ में कर्नाटक विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए न्यायालय से तीन महीने की मोहलत मांगी थी। केंद्र का मानना था कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम की धारा 6(ए) के तहत किसी योजना के गठन और उसकी अधिसूचना से जनता में आक्रोश पैदा होगा, चुनावी प्रक्रिया में बाधा आएगी और कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या पैदा होगी।

ये भी पढ़ें

सीएम से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल भेजेंगे केंद्र को राज्य मे चल रहे प्रदर्शन की रिपोर्ट

Published on:
06 Apr 2018 02:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर