31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल भेजेंगे केंद्र को राज्य मे चल रहे प्रदर्शन की रिपोर्ट

कावेरी मुद्दे पर मु यमंत्री से मिली जानकारी मुताबिक राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित यहां जारी प्रदर्शन पर एक नई रिपोर्ट तैयार कर उसे केंद्र सरकार को भेजेंग

2 min read
Google source verification
Chennai, Tamil Nadu, CM, Governor, Report, Central Government

चेन्नई. कावेरी मुद्दे पर मु यमंत्री से मिली जानकारी मुताबिक राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित यहां जारी प्रदर्शन पर एक नई रिपोर्ट तैयार कर उसे केंद्र सरकार को भेजेंगे। दिल्ली से चेन्नई पहुंचने के बाद उन्होंने बुधवार रात राजभवन में मु यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमु यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम से मुलाकात कर उनसे राज्य के मौजूदा हालात की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मु यमंत्री से कोवरी एवं स्टरलाईट सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मु यमंत्री से प्राप्त जानकारी के आधार पर राज्यपाल एक नई रिपोर्ट तैयार कर उसे केंद्र सरकार के पास भेजेंगे। मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मु यमंत्री ने कहा कि मुलाकात के दौरान राज्यपाल को कावेरी मुद्दे पर चल रहे प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि रक्षा प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १२ को तमिलनाडु आने वाले है। वहीं विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने की घोषणा भी की गई है। हाल ही में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से राज्य में चल रहे प्रदर्शन को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था।

कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर डीएमके सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा गुरुवार को आहूत बंद का साहुकारपेट की तंग गलियों में भी असर दिखा, लोगों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, यह गली ऐसी है जहां दिन में सांस लेने की भी जगह नहीं होती है।कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर डीएमके सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा गुरुवार को आहूत बंद का साहुकारपेट की तंग गलियों में भी असर दिखा, लोगों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, यह गली ऐसी है जहां दिन में सांस लेने की भी जगह नहीं होती है। है।