11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किसानों के समर्थन में केजरीवाल ने की अपील, कल पूरा देश एक दिन का उपवास रखे

Highlights पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से भी उपवास रखने को कहा। किसानों के साथ देने वालों को बदनाम करने के लिए आपत्ति जताई।

less than 1 minute read
Google source verification
Punjab 30 Candidates list kejriwal1.jpg

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो किसानों के समर्थन में कल यानि सोमवार को एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से भी उपवास रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सब लोग अपने घरों में एक दिन का उपवास रखकर किसानों की मांगों का समर्थन करें।

अरविंद केजरीवाल के अनुसार देश के कई खिलाड़ियों ने किसानों का समर्थन किया है, क्या वे एंटी नेशनल हैं? क्या देश के वकील, व्यापारी एंटी नेशनल हैं? पहले अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान तत्कालीन कांग्रेस की सरकार बदनाम करती थी। अब उसी तरह किसान आंदोलन को भाजपा बदनाम कर रही है।

डिजिटल कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यहां पर बहुत से पूर्व सैनिक बैठे हुए हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगाई थी. क्या यह सभी लोग देशद्रोही हैं। ऐसे कितने ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ मेडल जीतकर लाए। वे अब किसानों के साथ बैठे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि जब हम अन्ना आंदोलन में थे, तबभी ऐसी साजिश रची गई थी। आज कांग्रेस की तरह भाजपा भी किसानों के आंदोलन को बदनाम करने कोशिश कर रही है। सीएम ने कहा कि इस देश के किसानों को देशद्रोही कहने की हिम्मत मत करना।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग