27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों को वाई-फाई देगी केजरीवाल सरकार, हॉटस्पॉट लगाने का ऐलान

Highlights किसान अपनी मांगें मनवाए बिना आंदोलन खत्म करने को राजी नहीं हैं। किसानों का आंदोलन मंगलवार को 34वें दिन में प्रवेश कर चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
kejriwalcoronavirus1.jpg

अरविंद केजरीवाल।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के कई बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी है। किसानों का आंदोलन मंगलवार को 34वें दिन में प्रवेश कर चुका है। कई परेशानियों के बाद भी किसान अपनी मांगें मनवाए बिना आंदोलन खत्म करने को राजी नहीं हैं।

"Nepal Political Crisis: चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद पुष्प कमल दहल ने भारत से मांगी मदद"

दिल्ली सरकार ने सिंघु बॉर्डर पर वाई-फाई सेवा देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार के अनुसार वह सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों को वाई-फाई की सुविधा देगी। सरकार 100 मीटर के दायरे में हॉटस्पॉट की सुविधा देगी।

तारीख 30 दिसंबर तक तय की

एक ओर सरकार ने किसान नेताओं के संग होने वाली बैठक की तारीख 30 दिसंबर तक तय की है, वहीं दूसरी ओर समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि अगर किसानों की बात नहीं मानी गई तो वह जनवरी से आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसके साथ बीते कई दिनों की तरह मंगलवार को भी दिल्ली की कई सीमाएं और रास्ते बंद हैं।