
नई दिल्ली। कहते हैं शौक उम्र का मोहताज नहीं होता। उम्र के किसी भी पड़ाव में आप अपना शौक पूरा कर सकते हैं। बस जरूरत है तो हौसले और दृढ़ निश्चय की। अगर आपने ठान लिया है तो हर मुश्किल और बाधा को आप पार कर सकते हैं। इस कहावत को सच कर दिखाया है केरल ( kerala ) के कोल्लम ( Kollam ) की एक बुजुर्ग महिला ( Old Women ) ने। 105 वर्षीय अम्मा ने उम्र की इस दलहीज पर चौथी कक्षा का परीक्षा पास की है।
जी हां सुनकर चौंक गए हैं ना आप, लेकिन ये सच है। भागीरथी अम्मा ने पिछले नवंबर में ही चौथी कक्षा की परीक्षा दी। इस परीक्षा में अम्मा ना सिर्फ उत्तीर्ण यानी पास हुई हैं, बल्कि 74.5 फीसदी अंक भी हासिल किए हैं।
अम्मा ने इस परीक्षा को पास करने के साथ ही केरल साक्षरता अभियान के तहत सबसे बुजुर्ग शिक्षित का खिताब भी हासिल किया है।
अम्मा की इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार तो साथ है ही लेकिन गांव और शहर के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है। लोगों का कहना है कि अम्मा ने अपने जज्बे से दुनिया के सामने एक और मिसाल कायम की है। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है।
Published on:
05 Feb 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
