scriptKerala  : सीएम विजयन के निजी सचिव रवींद्रन ईडी कार्यालय पहुंचे, केरल गोल्ड स्कैम मामले में होगी पूछताछ | Kerala : CM Vijayan's private secretary Ravindran arrives at ED office, will be questioned in Kerala gold scam case | Patrika News

Kerala  : सीएम विजयन के निजी सचिव रवींद्रन ईडी कार्यालय पहुंचे, केरल गोल्ड स्कैम मामले में होगी पूछताछ

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2020 10:11:40 am

Submitted by:

Dhirendra

 

पहली बार 6 नवंबर को जारी हुआ था नोटिस।
कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अभी तक पेश नहीं हुए।

ravindran

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ईडी जारी किया था फ्रेश नोटिस।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले में केरल के सीएम पी विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव रवींद्रन आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) के दफ्तर पहुुंच चुके हैं। ईडी ने केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में नाम सामने आने के बाद उन्हें नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था। आज एक अन्य मामले में रवींद्रन को केरल हाईकोर्ट में पेश होना था। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर पूछताछ में शामिल होने के छूट मांगी है।
https://twitter.com/ANI/status/1339419932547633153?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि केरल गोल्‍ड स्‍मगलिंग केस में जारी जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 27 नवंबर को मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन के अतिरिक्‍त निजी सचिव सीएम रवींद्रन को नोटिस जारी किया था। इससे पहले रवींद्रन को ED ने 6 नवंबर को पेशी के लिए समन भेजा था। लेकिन रवींद्रन के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद ED ने इसे रद्द कर दिया था। हाल ही में रवींद्रन ने जानकारी दी कि वे निगेटिव हो गए हैं। उसके बाद ईडी ने उन्हें नया नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो