
पूर्व मंत्री फ्लाईओवर निर्माण घोटाले के पांच प्रमुख आरोपियों में से एक हैं।
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने पूर्व मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के विधायक वीके अब्राहिम कुन्जू के खिलाफ नोटिस जारी किया है। पूर्व मंत्री कुन्जू को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 22 मार्च को कोच्चि कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। ईडी ने उनकी आय और संपत्ति का डिटेल भी अपने साथ लाने का निर्देश दिया है।
करीब चार माह पूर्व सतर्कता विभाग की टीम ने पलरीवट्टोम फ्लाईओवर निर्माण घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मंत्री वीके इब्राहिम कुंजु को गिरफ्तार था। है। उन्हें सतर्कता विभाग की टीम ने अस्पताल से ही गिरफ्तार किया था।
सतर्कता टीम ने कुन्जू से इससे पहले भी कई बार पूछताछ की थी। उन्हें हर बार नोटिस देकर बुलाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय और सतर्कता विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। इसी साल मार्च माह में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फ्लाईओवर के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में इब्राहिम कुन्जू के आवास पर छापा मारा था।
इस मामले में भी हैं आरोपी
बता दें कि कांग्रेस नीत यूडीएफ के शासनकाल में फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में कुन्जू को पांचवां आरोपी बनाया गया था।
Updated on:
04 Mar 2021 09:06 am
Published on:
04 Mar 2021 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
